3 माह के कैच-अप कोर्स से पूरा होगा आपके बच्चों का सिलेबस, कंटेट को छोटा कर पढ़ाया जाएगा पाठ

Desk: कोरोना काल में बाधित हुई आपके बच्चे की पढ़ाई अब युद्ध स्तर पर पूरी कराई जाएगी। इसके लिए 3 माह के कैच-अप कोर्स की व्यवस्था बनाई जा रही है। बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी DM और विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का आदेश दिया है। शैक्षिक सत्र 2021-22 में नामांकन को लेकर विशेष रणनीति पर काम करने को भी कहा गया है। बच्चों के पिछड़े कोर्स को लेकर प्लानिंग के तहत काम करने को कहा गया है। इसके लिए एक मुहिम चलाने को कहा गया है।

ऐसे पूरा कराया जाएगा सिलेबस

बच्चों को उम्र और कक्षा के अनुरूप दक्ष बनाने के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 की सभी कक्षाओं में पूर्ववर्ती कक्षा के कंटेंट को छोटा कर 3 माह का कैच-अप कोर्स अप्रैल 2021 के प्रथम सप्ताह से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष कोर्स शुरू करने के लिए जरूरी है कि पूर्व में नामांकित छात्रों के साथ-साथ अनामांकित बच्चों का विद्यालय में आना कैच-अप कोर्स शुरू होने से पहले हो जाए। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के साथ ही ग्रामीण विकास विभाग ने भी आदेश दिया है। समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है।

8 से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव से होगा नामांकन

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा एक से 8 एवं कक्षा 9 के पंजीकृत और अपंजीकृत बच्चों के नामांकन के लिए विशेष मुहिम चलाई जाए। इस क्रम में 8 से 20 मार्च तक नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जाए। इस दौरान बच्चाें का नामांकन अधिक संख्या में किया जाए। विशेष नामांकन अभियान में अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेने को कहा गया है। जिले में जीविका, बाल विकास परियोजना के साथ अन्य सभी संबंधित विभागों से मदद ली जाए, जिससे नामांकन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराया जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *