बिहार के बक्सर में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद चौथे दिन हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान, देखने उमड़ी भीड़

बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के मानिकपुर हाई स्कूल में इमरजेंसी लैंडिंग के चौथे दिन शनिवार को वायु सेना के हेलिकॉप्टर चिनूक ने उड़ान भरी। इस दौरान स्कूल के चारों ओर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने एक सुर में भारत माता की जय के नारे लगाए।

वायुसेना के हेलिकॉप्टर के धनसोई थाना के मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में उतरने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए उमड़ गई। लोग बाइक और टेम्पो से मौके पर पहुंच हेलिकॉप्टर को सामने से देखना चाहते हैं। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आस-पास समोसे-जलेबी समेत खाने पीने की कई दुकानें भी लग गई।

बता दें कि बुधवार को प्रयागराज से वायु सेना का हेलिकॉप्टर चिनूक लगभग 20 जवानों को लेकर बिहार के बिहिटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। हेलिकॉप्टर के पंखे से चिंगारी निकलने की बात कही गई थी। हेलिकॉप्टर के पायलट ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए हेलिकॉप्टर को धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपात लैंडिंग करा दिया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *