सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं, बिहार में बुलडोजर चलाने का आदेश जारी

पटना 10 मई 2023, अगर आप बिहार के नागरिक हैं और बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा करके रखे हुए हैं तो सावधान हो जाइए. बिहार सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी जमीन जो अतिक्रमण किया गया है उसे जल्द से जल्द मुक्त करवाया जाए. इसके लिए प्रशासन को यहां तक कहा गया है कि अगर जरूरत पड़े तो बुलडोजर चलाकर घर को गिरा दीजिए. अभी मामला सिर्फ राजधानी पटना का बताया जाता है लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह नियम पूरे बिहार पर लागू होने वाला है. पटना के राजीव नगर में हमने देखा था कि कैसे अवैध कब्जा करने वाले बड़े-बड़े लोगों के घर पर बुलडोजर चलाया गया था.

अतिक्रमण से रुका रिंग रोड का काम, चलेगा बुलडोजर, जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में दिए निर्देश :

पटना रिंग रोड कन्हौली- रामनगर (बिहटा सरमेरा एसएच-78) पर अतिक्रमण के कारण काम नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे। निर्माण एजेंसी ने मंगलवार को डीएम से गुहार लगाई और कहा कि जब तक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल नहीं रहेगा अतिक्रमण हटाना मुश्किल है। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दानापुर और पटना सदर के एसडीएम और एएसपी को मौके पर उपस्थित रखकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

बुधवार से पटना रिंग रोड निर्माण के दौरान अड़चन पैदा करने वाले अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मंगलवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह समीक्षा कर रहे थे। इसी बीच निर्माण एजेंसियों ने अतिक्रमण और समय पर मुआवजा नहीं मिलने के कारण प्रोजेक्ट में देर होने की बात कही। डीएम ने कहा कि पटना जिले में जहां भी विकास योजना संचालित हो रही है। अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटाएं। जहां किसानों को मुआवजा नहीं मिला है तो उसे कैंप लगाकर एक सप्ताह के अंदर पैसे भुगतान करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *