अभी-अभी : लोगों ने महसूस किया जबरदस्त भूकंप का झटका, तीव्रता 7.1, न्यूजीलैंड में सुनामी आने को लेकर अलर्ट जारी

न्यूजीलैंड 24 अप्रैल 2023 : अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर न्यूजीलैंड से सामने आ रही है. बताया जाता है कि सुबह-सुबह लोगों ने जबरदस्त भूकंप के झटके को महसूस किया. रिएक्टर स्केल पर इसकी स्पीड 7.1 बताया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना था कि भूकंप कितना जबरदस्त था कि हम लोग अचानक झटके खाकर घर से बाहर निकले. ताजा अपडेट के अनुसार या भूकंप भारतीय समय के अनुसार 6:11 पर आया.

दूसरी ओर इस भूकंप के बाद सूनामी आने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप से करीब 900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केर्माडेक द्वीप के पास 49 किलोमीटर की गहराई पर आया. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, भूकंप से हवाई और प्रशांत क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है. न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में बताया कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि भूकंप फिर न्यूजीलैंड को प्रभावित कर सकता है या नहीं। लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में रविवार दोपहर को भी 3.6 तीव्रता के मामूली भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए थे। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *