अभी-अभी : बिहार में नहीं लगेगा लाकडाउन, आंशिक लाकडाउन का सीएम नीतीश करेंगे ऐलान

PATNA : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार में पूर्ण लाकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसके बदले थोड़ी देर में सीएम नीतीश कुमार आंशिक लाकडाउन का ऐलान कर सकते हैं। न्यूज 18 के दावे के अनुसार सूत्रों के मुताबिक बिहार में 15 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बन्द रखने का फैसला किया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसले की खबर।

राज्य में लगाया जाए वीकेंड लॉकडाउन
सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक वीकेंड लॉकडाउन लगाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों की छुट्टी 18 अप्रैल से जून तक करने की मांग की।

डोर टू डोर वैक्सिनेशन किया जाए
बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हर प्रमंडल में डेडीकेटिड कोविड अस्पताल बनाया जाए। डोर टू डोर वैक्सिनेशन किया जाए। बाहर से आने वाले लागों से किराया न लिया जाए। साथ ही इलाज में लगे मेडिकल स्टाफ को तीन माह का एडवांस वेतन दिया जाए। तेजस्वी ने कुल 30 सुझाव दिए। बता दें कि राजद लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है।

बिहार लौट रहे मजदूरों को मिलें 6 हजार रुपये
लॉकडाउन की आहट के चलते कई मजदूर दूसरे राज्यों से वापस बिहार लौट रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के खाते में हर महीने 6-6 हजार रुपये दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा पार्टी का कहना है कि हम सुझाव देंगे। सरकार जो भी उचित कदम उठाएगी कांग्रेस उसमें उनका साथ देगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *