बाढ़ में डूबा स्कूल, छाती भर पानी में बिहार के लोगों ने फहराया तिरंगा, मुंगेर का वीडियो वायरल

यह तस्वीर मुंगेर से आयी है जो आपको जोश से भर देगी। जिले में सुंदरपुर हाई स्कूल कैम्पस में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमर तक पानी होने के बावजूद लोगों ने स्कूल कैम्पस में शान से तिरंगा फहराया । बाढ़ के बाबजूद स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा पानी में ही खड़े होकर झंडोतोलन किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर ऐतिहासिक गांधी मैदान के करगिल चौक पर तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने सीएम ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 28% करने का ऐलान किया। अभी तक बिहार में राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 12% मिलता था। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा, राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि से जुड़े तीन डिग्री कॉलेज की घोषणा भी उन्होंने की।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *