प्रशांत किशोर पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-मीडिया में गलत खबर जा रही है, खुद जवाब दें

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर की ममता बनर्जी से मुलाकात पर सीएम नीतीश ने कहा कि रविवार की बैठक में प्रशांत किशोर शामिल होंगे, वे इस मामले पर खुद ही बोलेंगे। उनके अन्य दलों के लिए काम करने से मीडिया में भ्रम की स्थिति बन रही है। ऐसे में वे इस पर सफाई दें। नीतीश के मुताबिक, प्रशांत को जो जिम्मेदारी जेडीयू से मिली है, उसे वो अपने ढंग से पूरा कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर से मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “कोई पार्टी में रह के पार्टी के खिलाफ काम नहीं कर सकता। अब वह बंगाल में क्या करेंगे, वह खुद बताएंगे। खुद ही सोच लेंगे, निर्णय लेंगे।”उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनके अन्य दलों के लिए काम करने से मीडिया में भ्रम की स्थिति बन रही है।

nitish kumar, dailybihar.com, nitish attacks to pm modi

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर रविवार को होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे। बिहार सीएम ने कहा कि प्रशांत किशोर चुनावी अभियान में रणनीति बनाते हैं। उनकी कंपनी यह काम करती है। इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि यह सत्य है कि वह जेडीयू के सदस्य हैं लेकिन वो अलग-अलग नेताओं के लिए काम करते रहते हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के चुनाव में भी काम किया है। नीतीश ने कहा कि उनके इन कार्यों से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं होने के फैसले पर पूछे जाने पर नीतीश ने एकबार फिर कहा कि भाजपा के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है और सरकार में शामिल होना कोई जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा, “हम पूरी मजबूती के साथ राजग के साथ हैं, लेकिन सांकेतिक प्रतिनिधित्व आज भी स्वीकार्य नहीं है। अगले साल विधानसभा चुनाव है, जद (यू) और भाजपा मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसमें किसी को भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए।”

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *