बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची का जलवा, अच्छी फसल होने से किसान खुश, देश—विदेश में सप्लाई

MUZAFFARPUR : मौसम अनुकूल रहने से लीची के मंजर में तेजी से विकास होने लगा है। लीची किसानों के अनुसार एक सप्ताह के बाद लीची के मंजर से फूल खिलने लगेंगे। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से लीची में दाने निकलने लगेंगे। इसबार लीची का मंजर देखकर किसान के साथ-साथ मधुमक्खी पालक भी काफी उत्साहित हैं। वर्तमान में मधुमक्खी पालक यूपी के सीतापुर में डेरा जमाए हुए हैं। अगले सप्ताह वे वहां से निकलकर बिहार आने की तैयारी में हैं। जल्द ही मुजफ्फरपुर के लीची बागों में मधुमक्खी का बॉक्स दिखाई देने लगेगा।

यूपी के सीतापुर में रह रहे कुढ़नी के नीरज कुमार व रूपेश कुमार ने बताया कि हमलोग अभी सीतापुर के एक गांव में डेरा डाले हुए हैं। यहां पर तोड़ी के खेतों में मधुमक्खी का बॉक्स रखे हैं। तोड़ी का सीजन समाप्त हो गया है। इस बार यूपी में मौसम का साथ नहीं मिला, जिसके कारण यहां पर शहद नहीं निकल पाया। सैकड़ों पालकों को नुकसान सहना पड़ा है। बिहार से सूचना मिल रही है कि लीची के मंजर से फूल जल्द ही खिलने वाला है। इस समय मधुमक्खियों के परागण करने का समय रहता है। मौसम अनुकूल रहने से मधुमक्खियों को परागण करने का पूरा मौका मिलेगा।

वैशाली के महुआ स्थित मऊद गांव के शहद उत्पादक सुधीर कुमार ने बताया कि उत्तर बिहार के हजारों पालक शहद उत्पादन करते हैं। वर्तमान में सभी यूपी के सीतापुर स्थित विभिन्न क्षेत्रों में हैं। सभी लोग एक सप्ताह में मुजफ्फरपुर पहुंचना शुरू कर देंगे। इसबार यूपी में नुकसान हुआ है। शहद की मांग जितनी है, उतना उत्पादन नहीं हुआ है। मुजफ्फरपुर की लीची का शहद की कंपनियों की ओर मांग भी अधिक रहती है। यूपी में शहद का उत्पादन कम होने से मुजफ्फरपुर के शहद को अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।

पालकों ने बताया कि इसबार मौसम का साथ मिला तो अप्रैल के पहले सप्ताह से लीची बागों से शहद निकलना शुरू हो जाएगा। बेला की शहद विक्रेता रीना सिन्हा ने बताया कि शहद के लिए अभी से ही लोगों की मांग होने लगी है। उन्हें 15 अप्रैल के बाद नये सीजन की लीची का शहद देने का आश्वासन दिया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *