शराब तस्करी करने बाइक से जा रहा था बिहार पुलिस का जवान, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गईं बोतलें

वाह री बिहार पुलिस! बैग में शराब लेकर घर जा रहा था जवान, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गईं बोतलें : हाजीपुरः बिहार में शराबबंदी के बाद भी इसका अवैध तरीके से धंधा जारी है. आम लोगों के साथ अब पुलिस के जवान भी इस धंधे में लिप्त हो गए हैं. मामला वैशाली के महुआ का है जहां बुधवार को पुलिस के एक जवान के बैग से 15 बोतल शराब मिली. मामले में पुलिस के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, शराब के साथ पकड़ा गया पुलिस का जवान पातेपुर थाने में तैनात है. वह बुधवार को छुट्टी पर घर अपनी बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान महुआ-पातेपुर सड़क मार्ग के जिरवारा गांव के पास बाइक से जा रहे जवान की दूसरे बाइक से टक्कर हो गई. इस घटना में पुलिस का जवान सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में जवान का बैग भी सड़क पर जा गिरा और उसमें रखी गई शराब की बोतल सड़क पर गिर गई जिसे वहां मौजूद लोगों ने देख लिया.

हद तो यह है कि आरोपित जवान पुलिस की वर्दी में ही शराब लेकर जा रहा था ताकि शक ना हो, लेकिन सड़क हादसे ने सब गड़बड़ कर दिया. मौके पर ही शराब की बोतल के साथ लोगों ने उसे पकड़ लिया. भीड़ देख जवान हक्का-बक्का हो गया था. इसकी जानकारी महुआ थाने की पुलिस को हुई जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त कर लिया और जवान को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि गिरफ्तार करने के बाद उस जवान की वर्दी उतरवा ली गई. गिरफ्तार जवान कहां से शराब लेकर आ रहा था और किस लिए ला रहा था यह अभी पता नहीं चला है. इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि बीएमपी जवान को शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया है. मामले की जांज की जा रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *