शराब पीकर नौटंकी कर रहा था बिहार पुलिस का सिपाही, लोगों ने पकड़कर कूट दिया, हुआ गिरफ्तार

पटना 6 मई 2023 : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके लोग ब्लैक में खरीद कर शराब पीते हैं. इस बात का उदाहरण राजधानी पटना में देखने को मिला. बताया जाता है कि शराब पीकर बिहार पुलिस का एक सिपाही सड़क पर ना सिर्फ नौटंकी कर रहा था बल्कि लोगों से उनके मोबाइल झपट रहा था. लोगों ने पहले उसे पकड़ा और कूट दिया. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोकल पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और शराबी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.

नशे में धुत बिहार पुलिस के सिपाही को मोबाइल झपटते लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गयी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना कोतवाली थानांतर्गत बिहार म्यूजियम के सामने नौ बजकर 30 मिनट पर हुई। पकड़े गये आरोपित का नाम प्रेम पांडेय (25) है। उसके पिता सुरेंद्र पांडेय भी बिहार पुलिस में सिपाही थे। उनकी आकस्मिक मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर प्रेम को बिहार पुलिस में नौकरी मिली थी। प्रथम दृष्टया प्रेम के पटना में महकमे में होने की बात सामने आयी है। उसके एक साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है जो नाबालिग है।

मूल रूप से गोपालगंज जिले का निवासी सिपाही पटना के शाहपुर के उसरी में रहता है। दरअसल रात के वक्त वह एक बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी बीच बिहार म्यूजियम के सामने से गुजर रहे एक युवक के हाथ से सिपाही ने मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। शोर-शराबा करने पर राहगीरों ने ही मोबाइल छीनकर भाग रहे सिपाही की बाइक गिरा दी। इसके बाद आरोपित व उसके साथी को भीड़ ने पकड़ लिया। फिर दोनों की जमकर धुनाई की गयी। इधर, मौके पर पहुंचे कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने दोनों आरोपितों को भीड़ के चंगुल से निकाला और थाने ले आये। जब दोनों की तलाशी ली गयी तो प्रेम की जेब से पुलिस का आईडी कार्ड निकला। पुलिस ने आरोपित की लग्जरी बाइक को जब्त कर लिया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *