बिहार में सरकारी मास्टरों का 15 % बढ़ेगा वेतन, होली से पहले सैलरी में बढ़ोतरी

शिक्षकों को 15 प्रतिशत बढ़कर वेतन 31 मार्च तक मिलेगा, विश्वविद्यालयों में 4629 पदों पर होगी बहाली : सूबे के सभी शिक्षकों को 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ 31 मार्च तक वेतन मिल जाएगा। अभी 3 लाख 52 हजार 783 शिक्षकों में से 3 लाख 24 हजार 975 शिक्षकों का डाटा अपलोड हुआ है। 2 लाख 8 हजार 663 शिक्षकों का डिजिटल सिग्नेचर के बाद ऑनलाइन वेतन पर्ची जारी किया गया है। वेतन भुगतान की कार्यवाही चल रही है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी।

मंत्री ने विधानसभा में शुक्रवार को बताया कि शिक्षकों को अनुशंसित वेतनमान दिया जा रहा है। वेतन विसंगति निराकरण और वेतन निर्धारित के लिए निर्देश दिया जा चुका है। इसी आधार पर आगे भी वेतन वृद्धि होगी। मंत्री ने कहा कि सूबे के अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालय और मदसा के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री साइकिल योजना एवं पोशाक योजना के तहत 2021-22 तक राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

यदि फंड स्कूलों तक नहीं पहुंचा तो कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया कि सूबे की सभी 8386 पंचायतों में 10वीं और 11वीं की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इनके लिए कमरे बनाने का काम अगले दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। कमरों के निर्माण के लिए सरकार ने 8 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *