अभी-अभी: बिहार में मिला दो और कोरोना का मरीज, धीरे-धीरे पांव पसार रहा कोविड 19 वाला राक्षस

बिहार में दो नए कोरोना के केस मिले, राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 9

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ हो गई है। गुरूवार को एक मरीज मिलने के साथ संख्या 7 तक पहुंची थी लेकिन शुक्रवार को 2 और मरीज मिले हैं। इस तरह से संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है। आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया है कि गुरुवार को दो कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट सस्पेक्टेड की श्रेणी में थीए उसे कंफर्म कर लिया गया है। दोनों मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

दोनों मरीज एनएमसीएच के आईडीएच में भर्ती हैं। इस तरह से पटना एनएमसीएच के संक्रामक रोग अस्पताल में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मरीज़ भर्ती हैं। खेमनीचक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज एम्स में कोरोना पॉजिटिव मृतक युवक के संपर्क में आए एक और अस्पताल कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है तो वहीं दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट सीवान जिले के एक युवक की आई है जो दुबई से लौटा था।

कोरोना के कारण जिले में राज्य के बाहर से लौटे लोगों का सर्वेक्षण कार्य जारी है। वैसे लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। इसमें उस व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर अंकित है। बाहर से लौटे लोगों के हाथों पर एक-एक स्टांप भी लगाए गए हैं। इन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया गया है। इन्हें अपने घरों में ही रहना होगा। लेकिन, जिन लोगों को घरों में रहने में कठिनाई हैं, उन्हें गांव के स्कूल में क्वारंटाइन किया जा रहा है। इन लोगों को 15 दिनों तक अलग रखकर बराबर नजर रखी जाएगी।

इस बीच यदि लक्षण नहीं दिखेगा तो सामान्य गतिविधियों के लिए छोड़ दिया जाएगा। इसके लिए जिलास्तर पर छह कोषांगों का गठन किया गया है। होम क्वारंटाइन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी ने बताया कि बाहर से आए करीब 9550 लोगों की सर्वेक्षण रिपोर्ट कोषांग को मिल चुकी है। प्रतिदिन फोन कर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य में आशा और एएनएम को भी लगाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *