होली से पहले बिहार के लोगों को नीतीश सरकार का झटका, महंगा होगा बिजली बिल

बिजली कंपनी ने 10 फीसदी वृद्धि का दिया है प्रस्ताव, कंपनी की ओर से दी गई याचिका पर गहन मंथन हुआ : नई बिजली दर की घोषणा 25 को होगी। आयोग मंथन कर रहा है। आम लोगों से ली गई राय और कंपनी की ओर से पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर ही नई दर घोषित होगी। – शिशिर सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विद्युत विनियामक आयोग।

एक अप्रैल से प्रभावी होने वाली नई बिजली दर की औपचारिक घोषणा 25 मार्च को होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने नई बिजली दर घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। बिजली कंपनी ने आयोग से 10 बिजली दर वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। देखना होगा कि आयोग कंपनी के प्रस्ताव पर बिजली दरों में वृद्धि करता है या नहीं।

आयोग के अधिकारियों के अनुसार कंपनी की ओर से दी गई याचिका पर गहन मंथन हुआ है। आम लोगों से राय ली जा चुकी है। लोगों ने बिजली कंपनी के प्रस्ताव का विरोध ही किया है। सबों का तर्क था कि कंपनी अपना नुकसान कम करे तो बिजली और सस्ती हो जाएगी। कंपनी ने तर्क दिया था कि राज्य के 17 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जो एक साल से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। कोरोना का हवाला देते हुए कंपनी ने कहा कि आयोग चाहकर भी लोगों पर कठोर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *