BJP-JDU वाले बिहार में फैला रहे कोरोना- तेजस्वी यादव ने साधा बिहार सरकार पर निशाना

नीतीश कुमार और सुशील मोदी चाहते हैं कि लोग बूथ से सीधे श्म’शान चले जाएं, चुनाव के लिए हो गए हैं स्वार्थी

PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. कहा कि जब कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर हैं तो ऐसे में चुनाव क्यों करा रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘’इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवा कर नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी क्या चाहते है कि लोग बूथ के बाद सीधे श’मशान चले जाएं? लोकतंत्र में जब “लोक” नहीं बचेगा तो “तंत्र” का क्या करियेगा?? लोगों की जान बचाना ज़रूरी है, चुनाव तो आते-जाते रहेंगे. किसी को इतना भी स्वार्थी नहीं होना चाहिए.’’

तेजस्वी ने कहा कि ‘’बिहार BJP के 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सत्ताधारी ना जाने कौन सी जमात के है लोग है. जिन्हें आम आवाम की जिंदगी की चिंता नहीं है? क्या ये लाशों के ढ़ेर पर चुनाव चाहते है? CM आवास के 85 लोग, उपमुख्यमंत्री के निजी लोग, शीर्ष मंत्री,अधिकारी पॉज़िटिव पाए जा रहे है.’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *