पहले SDO, फिर ड्राइवर और अब BJP विधायक का दोनों बॉडीगार्ड निलंबित, तेज हुई कार्रवाई

Patna: लॉकडाउन में हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कोटा से अपनी बेटी को बिहार लाने के लिए पास बनवाया था. यह पास नवादा एसडीओ ने दिया था. जिसके कारण सरकार ने एसडीओ को सस्‍पेंड कर दिया. इसके बाद विधायक के ड्राइवर को सस्‍पेंड कर दिया गया. और अब गुरुवार को नवादा के एसपी ने बीजेपी एमएलए के सुरक्षा में तैनात दोनों बॉडीगार्ड को निलंबित कर दिया हैं. सस्पेंड करने का दो कारण बताया गया है. दोनों बिना सूचना दिए ही कोटा गए थे. जब दोनों से स्पष्टीकरण मांग गया था तो दोनों ने कोटा जाने से इंकार कर दिया था.

तो वहीं इस संबंध में एसपी ने बताया की दोनों सुरक्षा कर्मी से शा-कॉज मांगा गया था लेकिन संतोषजनक जबाब नहीं दिये हैं . दोनों को लापरवाही के आरोप में तत्काल सेवा से निलंबित कर दिया गया हैं .

कानून के जानकारों की मानें तो बेनेफिशरी ,बीजेपी एमएलए है, इसलिए यह भी उतना ही दोषी है जितना की एसडीओ, ड्राइवर एवं पुलिसकर्मी .समाजसेवी मुकेश सिंह ने बिहार सरकार ,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ,राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग किया है की विधायक अनिल सिंह के खिलाफ कार्रवाई किया जाएं एवं सदस्यता को समाप्त किया जाएं .अन्यथा आम लोगों का सरकार और कानून पर से भरोसा उठ जाएगा . इस पुरे प्रकरण में विधायक अनिल सिंह दोषी हैं .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *