भाजपा सांसद का विवादित बयान, कहा- बिहार में जदयू से अलग होकर चुनाव लड़े बीजेपी

PATNA : राज्यसभा सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने सहयोगी जेडीयू पर बड़ा हमला बोला है। जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन को स्वार्थपरक गठबंधन बताते हुए सिंह ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी को बिहार में अपने बल पर चुनाव लड़ना चाहिए।

गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि जेडीयू व बीजेपी स्‍वार्थ का गठबंधन है। यह समझौता कुर्सी के लिए किया गया है। बिहार की समस्‍याओं की चिंता नहीं की जा रही है। जेडीयू को लेकर उन्‍होंने कहा कि धारा 370 व तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बीजेपी व जेडीयू के स्‍टैंड मेल नहीं खाते। गोपाल नारायण सिंह इतने पर ही नहीं रुके। उन्‍होंने कहा कि जब हमारी हवा बनती है तो हमारे ही किसी नेता की कमजोरी के कारण ऐसे समझौते होते हैं। बीजेपी को अपने बल पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

इससे पहले भी गोपाल नारायण सिंह ने नीतीश सरकार पर जबरदस्त हमला किया था। उन्होंने राज्य की अपनी ही सरकार पर स्वास्थ्य सेवा के मुद्दे पर निशाना साधा और कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि 30 सालों में सरकार को कभी मेडिकल सेवाओं को लेकर कोई चिंता नहीं रही। सरकार में बैठे लोगों को केवल कुर्सी पर बैठकर सत्ता का आनन्द भोगने की ही चिन्ता रही है, लेकिन बिहार की समस्याओं के बारे में उन्हें कोई चिंता नहीं की।

दरअसल, सांसद गोपाल नारायण सिंह राज्य में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौ-त पर बोल रहे थे। मुजफ्फरपुर मामले में उन्होंने नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि जब घटना घट जाती है तो इसके बाद सभी चिंता करते हैं, वरना सब शांत रहते हैं।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *