TV पर केबल देखने के लिए नहीं देने होंगे अधिक पैसे, ग्राहकों की शिकायत के बाद समीक्षा करेगा ट्राई

केबल सेवाएं महंगी होने की शिकायतों के बाद टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने नए सिरे से दरों की समीक्षा करने का फैसला किया है। सभी हितधारकों से 30 सितंबर तक राय मांगी गई है। चर्चा के बाद केबल टीवी की सस्ती दरें तय की जा सकती हैं।

ट्राई ने ग्राहकों को अतिरिक्त चैनलों के बोझ और महंगे टैरिफ से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले साल दिसंबर में नए नियम लागू किए थे। छह माह बाद समीक्षा में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। ट्राई ने पाया कि नए नियमों से कीमतों में पारदर्शिता तो आई लेकिन ग्राहकों को टीवी चैनल चुनने की आजादी अभी भी नहीं मिली है। चैनलों के बुके पर 70 फीसदी तक छूट देकर चैनल की कीमतें छिपाई जा रही हैं। बुके में एक जैसे चैनल दिए जा रहे हैं।


ग्राहकों ने ट्राई से डीटीएच और केबल सेवाएं महंगी होने की शिकायत की थी। इसी के बाद ट्राई नियमों पर विचार विमर्श करने जा रहा है। अथॉरिटी ने एक प्रपत्र के जरिए चैनल के बुके पर दी जाने वाली छूट, बुके चैनल की जरूरत और उसकी कीमत पर राय मांगी है। सभी हितधारक 16 सितंबर तक अपनी राय दे सकते हैं। इस पर जवाब सवाल की अंतिम तारीख 30 सितंबर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *