अभी—अभी : शिक्षक अभ्यर्थियों को झटका, कैबिनेट बैठक में नहीं पास हुआ टीचर बहाली ​बिल

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को गहर झटका लगा है। लाखों अभयर्थियों इस बात का इंतजार कर रहे थे की आज की बैठक में सांतवे चरण की शिक्षक बहाली नियोजन नियमावली को कैबिनेट की बैठक में पास करवाया जाएगा। अभी एक दिन पहले ही शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा था की हमने सांतवे चरण की शिक्षक बहाली नियोजन नियमावली पर अपना हस्ताक्षर कर दिया है। बहुत जल्द इसको कैबिनेट की बैठक में पारित करवाया जाएगा। आज की कैबिनेट बैठक में टोटल 27 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है।

शिक्षा मंत्री ने नई नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दी, सुखद तीन लाख शिक्षक बहाल होंगे● अब अंतिम मुहर के लिए कैबिनेट में जल्द जाएगी नियमावली ● स्वीकृति के बाद 7 वें चरण की नियोजन प्रक्रिया होगी शुरू : बिहार सरकार बहुत जल्द 300000 सरकारी शिक्षकों को बहाल करने जा रही है. को लेकर नई शिक्षक नियोजन नियमावली को हरी झंडी दे दी गई है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि मैंने सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर नियमावली पर साइन कर दिया है. पान भाषा में कहा जाए तो शिक्षा मंत्री ने उस नियम को स्वीकार कर लिया गया है जो शिक्षक बहाली को लेकर बनाया गया है. अब इस बिल को कैबिनेट की बैठक में पारित करने के लिए रखा जाएगा. बिहार के लाखों पीटी और एस टी ई टी अभ्यर्थी विगत कई महीनों से सरकारी नौकरी को लेकर आंदोलन कर रहे थे.

बताते चलें कि नयी नियमावली के माध्यम से सरकार शिक्षक नियुक्ति की मौजूदा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रही है। प्रस्तावित नियमावली में शिक्षक नियोजन का अधिकार पंचायतों व नगर निकायों से वापस लेकर एक एकीकृत आयोग को सौंपा जा रहा है। मौजूदा शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत 9222 नियोजन इकाइयां थीं, जबकि प्रस्तावित नियमावली में नियोजन इकाइयों की संख्या जिलों की संख्या के बराबर अर्थात 38 रह जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *