स्कूल संचालक फीस को लेकर अभिभावकों को कर रहे परेशान, नाम काटने की दे रहे ध/मकी

Patna: लॉकडाउन के दौरान फीस को लेकर स्कूल एवं अभिभावक आमने-सामने आ गए हैं. बिहार के अधिकांश स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों को फोन कर रहे हैं. ऐसे में कई प्राचार्य वीडियो बनाकर के अभिभावकों को भेज रहे हैं, जिसमें फीस देने की अपील की जा रही है. तो कुछ स्कूल अभिभावकों को मैसेज तो कई वाट्सअप कर फीस की मांग कर रहे हैं. वहीं कई स्कूलों ने तो अभिभावकों को सीधे धमकी देना शुरू कर दिया है कि अगर फीस नहीं दे सकते तो सरकारी स्कूल में नामांकन करा लें. खासकर वे स्कूल, जिनकी शिकायत क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक के पास की गई है.

दरअसल राजधानी के एक निजी स्कूल ने सीधे अभिभावक को मैसेज भेजा कि फीस नहीं दे सकते तो बच्चे का नामांकन सरकारी स्कूल में करा लें. यह मैसेज गुरुवार को सोशल मीडिया का पर काफी वायरल हो गया. इसको लेकर अभिभावकों एवं स्कूलों में सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई. साथ ही स्कूलों का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा सात फीसद फीस बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है. इतनी कम राशि से स्कूलों को चलाने में काफी परेशानी हो सकती है. कई स्कूल तो फीस को लेकर प्रशासन द्वारा बरती जा रही है सख्ती का ठीकरा मीडिया पर फोड़ रहे हैं.

पटना के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार सिन्हा का कहना है कि किसी भी स्थिति में स्कूलों को सात फीसद से ज्यादा फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. राजधानी के 23 स्कूलों के खिलाफ सात फीसद से ज्यादा फीस बढ़ाने की शिकायत मिली है, उनके खिलाफ सुनवाई चल रही है. जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इस संबंध में अभिभावकों से साक्ष्य मांगे गए हैं. साक्ष्य मिलने के बाद स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *