स्वतंत्रता सेनानी समेत 40 ट्रेनों का परिचालन शुरू, कोहरे के कारण किया गया था रद्द, देखें पूरी लिस्ट

स्वतंत्रता सेनानी समेत 40 ट्रेनों का परिचालन कल से शुरू:कोहरे के कारण किया गया था रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट : पूर्व मध्य रेल द्वारा कोहरा को लेकर रद्द की गई ट्रेनों को पूर्ण बहाल किया जा रहा। करीब 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से फिर से शुरू कर दिया गया है। यह सभी ट्रेन कल से शुरू हो जाएंगी। दरअसल, तीन महीने बाद से अप व डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, शहिद एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को पूर्ण बहाल किया गया है।

वहीं, सप्ताह में एक से दो दिन रद्द की गई 21 जोड़ी ट्रेनों में सप्तक्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का भी परिचालन प्रत्येक दिन होगा। बताया गया कि परिचालन शुरू होने से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बताते चले कि दिसंबर माह में 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। इधर एक मार्च से सभी ट्रेनों का परिचालन होने से सीट की बुकिंग काफी तेज है। बड़ी संख्या में लोगों को कन्फर्म सीट मिल रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *