BJP को आनंद मोहन के बेटे और RJD विधायक की धमकी, अगर पापा जेल गए तो ईट से ईट बजा देंगे

पिता जेल गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे: आनंद मोहन के बेटे ने दी BJP को दी चेतावनी, पूर्व सासंद बोले-ललकारोगे तो पैजामा खोल देंगे :

पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और RJD विधायक चेतन आनंद ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे पिताजी फिर से जेल गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे।

चेतन आनंद रविवार को गया में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग लड़ाकू लोग हैं। छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। गलत जगह हाथ डाला है। वहीं, पूर्व सांसद लवली आनंद ने जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया को बीजेपी का मुखौटा बताया। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि प्यार से मांगोगे तो गर्दन तक दे देंगे। यदि ललकार कर मांगोगे तो पैजामा खोल देंगे। उन्होंने आगे कहा कि षड्यंत्रकारी सफल हो गए तो मंदिरों से पुरोहित फतवा जारी करेंगे

चेतन ने कहा-छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

गया जिले के मानपुर स्थित राजमान रिसॉर्ट में फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस सभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन, उनके विधायक बेटे चेतन आनंद और पत्नी लवली आनंद पहुंची थीं। चेतन आनंद ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता कहते हैं कि आनंद मोहन से हमदर्दी नहीं है, तो हम भी कहना चाहते हैं कि ऐसी हमदर्दी नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर मेरे पिताजी वापस जेल गए तो आप सभी लोग मिलकर लड़ेंगे। बीजेपी वालों को दिखा देंगे कि कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। अगर हमें ललकारा जाएगा तो हम लोग मर्द लोग हैं। लड़ाकू लोग हैं। लड़ने के लिए हर जगह तैयार हैं। मधुमक्खी के छत्ते में हाथ नहीं डालना चाहिए, वरना डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *