छठ से पहले तैयार हुए घाट, नयी नवेली दुल्हन की तरह सज धज कर पटना तैयार

अर्घ्य के लिए तैयार हुए घाट : नंगे पैर चलने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर भरे गए छोटे-छोटे गड्ढे

प्रमंडलीय अायुक्त संजय कुमार अग्रवाल अाैर डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार की देर रात बांसघाट, पटना कलेक्ट्रेट अाैर महेंद्रू घाट का निरीक्षण किया। इस दाैरान एप्राेच राेड में पानी छाेड़ने वाले जगहाें अाैर घाटाें पर फिसलन वाले जगह काे चिह्नित कर रात में ही दुरुस्त कराने का निर्देश सेक्टर पदाधिकारी काे दिया है। प्रमंडलीय अायुक्त ने कहा कि सभी घाट तैयार हाे चुके हैं। सभी सेक्टर पदाधिकारी काे अपने-अपने सेक्टर में लगातार चाैकसी बरतने के लिए कहा गया है। काेर्इ व्रती या श्रद्धालु बैरिकेडिंग पर नहीं चढ़े, इसका ध्यान रखें। शनिवार को अर्घ्य के बाद बैरिकेडिंग अाैर घाटाें के फिसलन की जांच कर रात में ही दुरुस्त करा लें, ताकि सुबह में श्रद्धालुअाें काे परेशानी न हो।

रात 2 बजे से प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहे पदाधिकारी
प्रमंडलीय अायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी संध्या अर्घ्य समाप्त हाेने अाैर श्रद्धालुअाें के वापस जाने के बाद जगह छाेड़ेंगे। इसके बाद रात 2 बजे से पुन: ड्यूटी स्थल पर तैनात रहना है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का बेहतर उपयाेग करना है, ताकि किसी तरह की समस्या हाेने पर रिस्पाॅन्स तत्काल मिल सके। स्थानीय पूजा समितियाें के वाॅलिंटियर का सहयाेग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

नदी में भी होगी पेट्रोलिंग, घाटों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
नदी में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। सेक्टर में बंटे घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बम दस्ता और श्वान दस्ता की भी तैनाती की गई है। साथ ही घाटों को एंटीसबोटेज जांच का भी आदेश दिया गया है। अग्निशमन की टीम के साथ शहर के थाने भी सक्रिय रहेंगे।
छठ से पहले सभी 78 गंगा घाटों के साथ ही 41 तालाबों और 11 प्रमुख पार्कों में तैयारी पूरी कर ली गई है। घाटों पर साफ-सफाई, लाइटिंग का काम अंतिम चरण में है, जबकि आवाजाही के लिए रास्ते का निर्माण पूरा किया जा चुका है। बैरिकेडिंग भी लगभग पूरी हाे चुकी है। घाटों पर श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसे देखते हुए घाट पर हर घंटे सफाई का काम किया जा रहा है। नंगे पैर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर रास्ते में पड़े छोटे-छोटे गड्ढे का भरा गया है। कई घाटों पर गोताखारों को तैनात किया गया है। एनआईटी समेत कुछ घाटों पर चेंजिग रूम को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *