वायरल वीडियो से बौखलाए चिराग पासवान, CM नीतीश पर लगाया साजिश का आरोप

पटना. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के लिए चिराग पासवान (Chirag Paswan) के ‘रिहर्सल’ करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चिराग पासवान दिवंगत रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो (Viral Video) के सार्वजनिक होने के बाद बिहार के विभिन्न दलों के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच चिराग पासवान ने वीडियो को वायरल करने का आरोप सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ऊपर लगाया है. चिराग ने मीडिया को दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस स्तर की राजनीति की जाएगी, यह उन्होंने सोचा नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश के इशारे पर वीडियो को सार्वजनिक किया गया है.

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले लोजपा प्रमुख के इस वीडियो पर बीजेपी, जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, वीडियो को लेकर चिराग पासवान ने सीधे-सीधे जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, ‘इस वीडियो को सार्वजनिक क्यों किया जा रहा है, मैं इसके बारे में नहीं जानता. क्या मुझे यह साबित करने की जरूरत है कि मैं अपने पिता के निधन पर दुखी हूं. मैं ये सोच भी नहीं सकता कि मुख्यमंत्री इस तरह की निचले स्तर की राजनीति करेंगे. इससे साफ पता चलता है कि वह डर गए हैं. उन्हें पता चल गया है कि मेरी सरकार बनते ही वे जेल जाएंगे.’

इधर, चिराग के वीडियो को लेकर कई दलों के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, ‘निःशब्द हूं. मैं सोच नहीं सकता कि बिहार की जनता क्या सोचेगी. रामविलास पासवान दलितों के बड़े नेता थे, उनकी तस्वीर या उनकी मृत्यु बहुत सम्मान चाहती थी.’ बीजेपी सांसद ने कहा कि एक्टिंग तो सिनेमा में हम लोग करते थे, लेकिन इस घटना से मैं सकते में हूं. मामले पर जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा, ‘बिहार के कोढ़ हैं चिराग, कलंक हैं बिहार की राजनीति के लिए चिराग पासवान. जनता इन्हें ऐसा जवाब देगी कि बिहार की तरफ दोबारा देखेंगे नहीं. वीडियो देखकर आश्चर्य होता है कि कैसे-कैसे लोग राजनीति करने के लिए व्याकुल हैं. नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को संवारा है.’ इससे पहले कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने भी वीडियो को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर यह वीडियो सच है तो दुखद है. पिता की मौत का इस तरह वीडियो बनाना गलत है. चिराग पासवान बीजेपी के प्रभाव में दिखावटी काम कर रहे हैं.’

सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से भी मामले को लेकर तीखी बयानबाजी सामने आई है. लोजपा ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए वायरल वीडियो के लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. लोजपा के ट्वीट में कहा गया है, ‘नीतीश कुमार को अब पता चल गया है कि उनकी हार तय है. पार्टी का मैनिफेस्टो लॉन्च करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी के लिए एक वीडियो शूट किया गया था, जिसकी शूटिंग के दौरान का एक वीडियो नीतीश कुमार जी के इशारे पर सार्वजनिक किया गया है.’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *