नीतीश के कार्यक्रम के दौरान हादसा, CM के सचिव हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

गोपालगंज जिले में शुक्रवार को आयोजित सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार मंच पर चढ़ने के दौरान गिर गए. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार मंच पर चढ़ रहे थे. इस दौरान मंच के सीढ़ी से गिर गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उनकी एक्सरे कराई गई है, जिसमें किसी का फ्रैक्चर होने की बात नहीं है. फिलहाल, उनकी स्थिति ठीक है. इलाज के बाद सचिव को सर्किट हाउस भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि हाल में गोपालगंज जिले में दूसरे राज्यों के धंधेबाजों को सजा दिलाई गई है. शराबबंदी कानून में महिलाओं की भागीदारी अधिक है. जीविका दीदियों ने भी इस कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने में अहम भूमिका निभाई है. मंत्री ने जीविका दीदियों और समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब की बिक्री या सेवन करने की सूचना जहां से भी मिले, तत्काल इसकी सूचना कॉल सेंटर पर दें, ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *