बिहार के CM नीतीश को भा गई PM मोदी की ये बात, दीया जलाया और कही ये बात

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास (एक अणे मार्ग) में दीप प्रज्जवलित कर कोरोना संक्रमण के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की. रात नौ बजे से नौ मिनट तक अपने आवास पर उन्होंने दीप जलाया और कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में बिहारवासियों के साथ अपने संकल्प को आगे किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत हुई है. हमें पूरा विश्वास है कि संपूर्ण देशवासियों की एकजुटता से हम सब जल्द ही कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने में सफल होंगे.

नीतीश ने पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हुए बिहारवासियों से अपील की थी और कहा था कि सभी लोग नौ मिनट के लिए अपने घर के बल्ब को बंद कर दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आह्वान किया है. इससे हमारी इ’छाशक्ति और मजबूत होगी व हमारा आत्मबल बढ़ेगा.

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी राजभवन में जलाया दीया

राज्यपाल फागू चौहान ने भी रविवार की रात्रि 9 बजे राजभवन में दीप जलाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी संघर्ष में अपने दृढ़संकल्प को अभिव्यक्त किया. पहले ही राज्यपाल ने लोगों से अपील की थी है कि अपने घरों में बिजली से जलने वाले बल्ब आदि को ऑफ कर दें और बॉलकोनी , बरामदें तथा छत आदि जगहों पर दीप जलाने के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखना जरूरी है.

PM Narendra Modi switched off light and lights up diya | PM modi ...

प्रधानमंत्री के लाइट ऑफ करने के फैसले के खिलाफ विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश का विपक्ष ने जमकर विरोध शुरू किया था. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले डॉक्टर, नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले प्रवासियों को परिवहन मिले व्यापारियों को राहत पैकेज मिले कोरोना की जानकारी मिले मरीज़ को फ़्री इलाज मिले ग़रीबों के घर चूल्हा जले रोशनी तब हो जब राशन मिले अंधेरा भागे जब लालटेन जले

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने शनिवार को कहा था कि सरकार को कोरोना से जूझने के उपाय करने चाहिए. जबकि सरकार लोगों से कह रही दिया जलाओ बत्ती बुझाओ. उन्होंने कहा सरकार कोरोना से लडऩे वाले लोगों को जरूरी संसाधन दे ना कि इस प्रकार दिया जलाओ और बत्ती बुझाने का संदेश दे.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी का ऐसा संदेश हास्यास्पद है. पीएम को कोरोना के योद्धाओं के लिए खजाना खोलना चाहिए न कि इस तरह के संदेश देने चाहिए. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता चंद्रभूषण और पंकज ने भी बयान जारी कर कहा कि पीएम को ऐसे दिखावे से बचना चाहिए.

5100 दीयों से जगमग हुआ तख्त श्री हरिमंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वïान पर रविवार की रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में दीपावली की तर्ज पर 5100 दीये जलाए गए. दीयों की रौशनी में तख्त श्री हरिमंदिर जगमगा उठा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *