गरीब जनता को CM नीतीश का तोहफा, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत सभी को मिलेगा 400 रुपया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सबके लिए है। 60 साल व इससे अधिक उम्र वाले को 400 तथा 80 साल और इससे अधिक उम्र वाले को 500 रुपये महीना पेंशन मिलेगी।

सचिवालय के लोकसंवाद में आयोजित कार्यक्रम में योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को इसके प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। कहा कि गांव-गांव में कर्मियों को भेजें और लोगों को इसकी जानकारी दें। गांव में ही लोगों से आवेदन भी लें। इसके सिस्टम को और मजबूत करें, ताकि पेंशन प्राप्त करने में दिक्कत न हो।

dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi,     latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news     hindi

36 लाख लोगों को लाभ : मुख्यमंत्री ने कहा कि आकलन से पता चलता है कि 35 से 36 लाख ऐसे लोग होंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इस पर हर वर्ष राज्य सरकार का अतिरिक्त 1800 करोड़ खर्च होंगे। इस योजना के तहत अगस्त से राशि का भुगतान करना का निर्णय पहले लिये गया था, लेकिन में समाज कल्याण विभाग को बधाई दूंगा कि जून में ही भुगतान शुरू कर दिया गया। कई बुजुर्ग भी उपस्थित थे। विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चन्द्रशेखर सिंह आदि भी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *