अब 3 साल के बदले 4 साल का होगा ग्रेजुएशन, यूजीसी ने किया बड़ा ऐलान

बदलाव स्नातक ऑनर्स नए सत्र से चार साल का होगा : अगर आप स्नातक के छात्र हैं और कॉमर्स विषय को लेकर पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब तक आप 3 साल की पढ़ाई करके ग्रेजुएट हो जाया करते थे लेकिन अब आपको 1 साल अतिरिक्त पढ़ाई करनी होगी. आसान भाषा में कहा जाए तो 3 साल का स्नातक अब 4 साल का होगा. हालांकि यह नियम नए सत्र से लागू किया जाएगा. विद्यालय अनुदान आयोग अर्थात यूजीसी ने इस बाबत बड़ा ऐलान किया है. ने कहा है कि छात्रों को ऑनर्स की डिग्री 3 साल के बदले अब 4 साल में दी जाएगी.

यूजीसी का कहना है कि नई व्यवस्था के बाद छात्रों को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और विदेश जाकर पढ़ाई कर पाएंगे. अगर कोई छात्र 3 साल के अंदर पढ़ाई किसी कारण बस छोड़ देता है तो उसे फिर से 3 साल का अवसर दिया जाएगा. छात्रों को 7 साल के अंदर अपनी पढ़ाई को पूरी करनी होगी.

कॉमन कोर्स की अनिवार्य पढ़ाई

पहले तीन सेमेस्टर सभी छात्रों को कॉमन और इंट्रोडक्टरी कोर्स की अनिवार्य पढ़ाई करनी होगी। इसमें साइंस, थियेटर, डांस, आर्ट, म्यूजिक, साहित्य आदि विषयों को शामिल किया गया है। कॉमन के 24 क्रेडिट तो इंट्रोडक्टरी के 18 क्रेडिट होंगे।

एक मुख्य विषय का चयन करना होगा

चौथे, पांचवें और छठे सेमेस्टर में एक मुख्य विषय लेना होगा और दो छोटे यानी माइनर सब्जेक्ट का विकल्प मिलेगा। इसमें से माइनर सब्जेक्ट में से एक अनिवार्य वोकेशनल कोर्स होगा। मुख्य विषय 48 क्रेडिट तो माइनर सब्जेक्ट 16-16 क्रेडिट के होंगे।

ऑनर्स और रिसर्च का विकल्प

सातवें और आठवें सेमेस्टर में छात्र को ऑनर्स और शोध का विकल्प मिलेगा। छात्र बहु विषयक रिसर्च कर सकते हैं या फिर अंतिम वर्ष में एकल विषय के साथ डिग्री पूरी कर सकते हैं।

● पहले साल की पढ़ाई से सर्टिफिकेट, दूसरे में डिप्लोमा, तीसरे में डिग्री और चौथे में ऑनर्स डिग्री व रिसर्च डिग्री मिलेगी।

● सात साल के भीतर एंट्री-एग्जिट की सुविधा मिलेगी। चार वर्षीय यूजी डिग्री प्रोग्राम वाले छात्र सीधे पीएचडी के लिए पात्र होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *