CM बोले-मांझी जी…धन्यवाद, आप यहीं हैं किसी ने बताया नहीं; बोले-हर घर में प्रीपेड मीटर लगाएंगे

[ad_1]

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार से लालटेन युग को खत्म कर दिया है। राज्य के लोगों ने फिर सेवा का मौका दिया तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के साथ ही सभी घरों में बिजली का प्रीपेड मीटर लगाएंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 1341.31 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन, 3130.54 करोड़ की लागत से बदले गए जर्जर तारों का लोकार्पण और 383.52 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और कार्य आरंभ किया। दो दिन पहले महागठबंधन छोड़ने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी कार्यक्रम में वर्जुअली शामिल हुए। सीएम बोले-बिजली क्षेत्र में मेरी 3 ही इच्छाएं हैं। पहली, सबको बिजली का कनेक्शन व जर्जर तार को बदलना, दूसरी हर खेत तक सिंचाई के लिए बिजली। तीसरी, राज्य के सभी घरों में प्रीपेड मीटर लगाना। हर घर बिजली पहुंचा दी गई है। जर्जर तारों को भी बदल दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोलने वाले बहुत कुछ बोलते रहते हैं। लेकिन वर्ष 2005 से पहले बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी, किसी से छुपी है क्या? आज हर घर तक बिजली पहुंच गई है। इससे ढिबरी और लालटेन की जरूरत खत्म हो गई। अपनी न्याय यात्रा के दौरान (2005) जब हम दूसरे जिलों से रात में पटना लौटते थे तो तो हर तरफ अंधकार मिलता था। मांझी जी, आप यहीं है, मुझे किसी ने बताया ही नहीं! आप हमारे कार्यक्रम में आए, इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। मुख्यमंत्री ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम के समापन से ठीक पहले चौंकते हुए बोले। मुख्यमंत्री को भी कार्यक्रम में मांझी की मौजूदगी का पता तब चला जब धन्यवाद ज्ञापन करने की बारी आई।

इस दौरान नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी संदीप कुमार आर. पुदकलकट्टी ने कार्यक्रम में मौजूदगी के लिए मांझी का आभार व्यक्त किया। आम तौर पर मुख्यमंत्री भाषण की शुरुआत में मौजूद सभी प्रमुख लोगों का नाम लेते हैं। पर उनको जो लिस्ट दी गई थी, उसमें मांझी का नाम नहीं था।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *