बिहार में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, 11 गए घर, आज शाम चार होंगे डिस्चार्ज

Patna: बिहार के लिए बड़ी राहत की बात है कि राज्य में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. प्रदेश में अबतक 11 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं तो वहीं आज शाम चार और मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि कल शाम एक साथ पांच मरीजों को पटना के कोरोना अस्पताल घोषित एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया था तो वहीं आज दोपहर बाद भागलपुर के जेएलएनएमसीएच से कोरोना संक्रमित छह मरीजों की अंतिम जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है.

इन छह मरीजों में से दो को घर भेजा जा चुका है तो वहीं, चार को शाम तक डिस्‍चार्ज होने की इउम्‍मीद है.बता दें कि कोरोना से संक्रमित हुए मृतक मरीज की मां और उसके पडेास में रहने वाला बच्‍चे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका इलाज किया गया और आज उनकी फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. बता दें कि दोनों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे.

सोमवार को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में बनाई गई इंटरनल गाइडलाइन पर इलाज करते हुए सोमवार को पांच कोरोना पॉजिटिव युवकों को स्वस्थ करने में सफलता मिली है. फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को डिस्चार्ज किया गया है. पांचों ने डॉक्टरों, नर्सो और अस्पतालकर्मियों की सराहना की.

बड़ी राहत: बिहार में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, 11 गए घर, आज शाम चार होंगे डिस्चार्ज

अस्पताल के अधीक्षक डॉ.निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि इनमें चार युवक सिवान के हैं और एक शरणम अस्पताल, पटना का वार्ड ब्वॉय है जो मुंगेर के संक्रमित मृत युवक के संपर्क में आया था.

24 वर्षीय सूरज कुमार जो खेमनीचक के निवासी हैं, ने बताया कि शरणम अस्पताल में वार्ड ब्वॉय हूं. पटना एम्स में भर्ती जिस कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी वह एम्स से पहले मेरे अस्पताल में आया था. उसके इलाज के दौरान मैं संपर्क में आ गया. इस अस्पताल के दो कर्मी संपर्क में आए थे. इनमें से एक कर्मी पहले ही डिस्चार्ज हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना की जांच प्रारंभ होने के बाद से लेकर सोमवार तक कुल 3689 सैंपल की जांच हुई है. इसमें अब तक कुल 32 पॉजिटिव केस मिले हैं. अच्छी बात यह है कि इनमें से सोमवार तक कुल नौ पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो चुके हैं. चार मरीज पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज और पांच मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई. राज्य में अब तक एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *