CAA : शाहीन बाग के सवाल पर लाइव शो में एंकर को गा’लियां बकने लगे CPI प्रवक्ता, वीडियो वायरल

शाहीन बाग के सवाल पर लाइव शो में एंकर को गालियां बकने लगे CPI प्रवक्ता, Video Viral

देशभर में नागरिकता संसोधन कानून(CAA) को लेकर बवाल चल रहा है। कुछ लोग इस कानून के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं तो बहुत से लोग इस कानून के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। CAA के आलावा एनआरसी और एनपीआर पर भी लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 40 दिनों से लोग सड़कों पर हैं। शाहीन बाग के प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाएं हैं। महिलाओं के साथ ही छोटे बच्चे भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ चुके हैं। इसी मुद्दे पर हिंदी समाचार चैनल न्यूज नेशन पर लाइव डिबेट शो में सीपीआई के प्रवक्ता एंकर को ऑन गालियां देते हुए उन्हें पीएम मोदी का चाटुकार बताने लगे। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो को खुद उस शो के एंकर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

डिबेट शो का मुख्य मुद्दा था कि, ‘पढ़ने-लिखने की उम्र में बच्चों को आंदोलन का हिस्सा क्यों बनाया जा रहा है। उनके दिमाग में नफरत का जहर क्यों घोला जा रहा है।‘ इस डिबेट में तमाम मेहमानों के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रवक्ता अमीर हैदर ज़ैदी भी शामिल थे।

डिबेट के एक मोड़ पर जाकर जैदी भड़क गए और एंकर को गालियां देने लगे। जैदी एंकर पर आरोप लगाने लगे कि तुम सिर्फ मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए ये डिबेट करवा रहे हो। इतना कह कर वो बार-बार एंकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौच करते रहे।

डिबेट में मौजूद दूसरे दलों के पैनलिस्टों ने अमीर हैदर जैदी की भाषा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें शो से निकालने की बात कही। इस बीच एंकर सीपीआई प्रवक्ता की बातों को चुपचाप सुनते रहे। अमीर हैदर जैदी ने एंकर को ये भी कहा कि तुम लोग सिर्फ मोदी और अमित शाह के तलवे चाट रहे हो। गाली-गलौच करने के बाद जैदी खुद अपना माइक निकाल शो से बाहर चले गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *