बिहार के दरभंगा, भागलपुर और बक्सर में खुलेगा आयुर्वेदिक कॉलेज, नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान

दरभंगा, भागलपुर और बक्सर के आयुर्वेदिक कॉलेज फिर होंगे शुरू, आयुर्वेद और यूनानी कॉलेजों में सीटें बढ़ीं, कॉलेजों की शैक्षिक व आधारभूत संरचना की कमियां दूर होंगी, आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार गंभीर

बिहार में दरभंगा, भागलपुर और बक्सर आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय फिर से शुरू होंगे। इन कॉलेजों में पुन: आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई होगी। वर्तमान में ये तीनों महाविद्यालय बंद हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को बताया कि आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। दरभंगा, भागलपुर और बक्सर के आयुर्वेदिक कॉलेजों में फिर से पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिये प्रयास तेज कर दिए गये हैं। पटना और गोपालगंज में 50-50 बेड की क्षमता के आयुष अस्पताल स्थापित किये जाएंगे।

श्री पांडेय ने कहा कि पटना सिटी स्थित नवाब मंजिल में आयुष अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है। इसके डेढ़ साल में तैयार होने की संभावना है। यहां पर आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी और योगा पद्धति से इलाज किये जाएंगे। केंद्र सरकार के सहयोग से गोपालगंज में आयुष अस्पताल खोले जाएंगे। आयुर्वेदिक, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा कॉलेजों की शैक्षिक और आधारभूत संरचना की कमियां दूर की जाएंगी। बेगूसराय और दरभंगा के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों में दो नये भवन बनेंगे। मुजफ्फरपुर स्थित राय बहादुर टुंकी साह शासकीय होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के परिसर में भी एक नया भवन बनाया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

अरुणाचल प्रदेश में चीन बार्डर पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना एलएसी युद्ध अभ्यास किया….VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *