पीएम मोदी का ऐतिहासिक ऐलान, कहा- देशभर में बनेगा 200 हवाईअड्डों का नेटवर्क

देशभर में बनेगा 200 हवाईअड्डों का नेटवर्क:मोदी= नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 26 नवंबर से कुशीनगर से दिल्ली और 18 दिसंबर से मुंबई व कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा की घोषणा की। आने वाले समय मे यूपी में 17 नए हवाई अड्डे बनेंगे। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में 11 नए एयरपोर्ट पर काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में बुधवार को उत्तर प्रदेश को तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में 200 एयरपोर्ट और सी-प्लेन पोर्ट का नेटवर्क तैयार होगा। पांच हवाईअड्डों पर विमान अकादमी भी खुलेंगी।

तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर कुशीनगर हवाईअड्डे का लोकार्पण और महात्मा बुद्ध मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, विश्व भर में फैले बौद्ध अनुयायियों की अस्था का केंद्र है। यह एयरपोर्ट उनकी श्रद्धा को पुष्पांजलि है। श्रीलंका के विमान का उतरना इस धरती को नमन करने जैसा है। श्रीलंका से आए लोगों का कुशीनगर गर्व के साथ स्वागत कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार साल पहले शुरू हुई उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा के लिए 900 से अधिक रूट स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें से 350 से अधिक रूट पर सेवा शुरू भी हो चुकी है। देश में 50 एयरपोर्ट चालू हो चुके हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

अरुणाचल प्रदेश में चीन बार्डर पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना एलएसी युद्ध अभ्यास किया….VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *