वर्ल्ड क्लास का बनेगा बिहार का दरभंगा रेलवे जंक्शन, शॉपिंग मॉल और आलीशान होटल का होगा निर्माण

पटना 9 मई 2023, भारतीय रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति की टीम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश, दरभंगा जंक्शन पर जल्द उपलब्ध होगी हवाई अड्डे जैसी सुविधा : दरभंगा जंक्शन विश्वस्तरीय हो और यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधा हो, इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। ऐसा देश के ए-1 केटेगरी के सभी स्टेशनों पर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह बात सोमवार को भारतीय रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति की टीम ने दरभंगा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कही।

इससे पहले भारतीय रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति की चार सदस्यीय टीम ने दरभंगा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। समिति के सदस्य सुनील राम की अगुवाई में दरभंगा जंक्शन के भीतर व बाहरी परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान आरक्षण काउंटर, सामान्य टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए सीटिंग एरेंजमेंट, पीने का पानी और शौचालय के साथ ही साफ-सफाई का बारीकी से जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

समिति का नेतृत्व कर रहे सुनील राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के प्रति काफी सजग व संवेदनशील हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए कमेटियों का गठन किया है, जो लगातार यात्रियों की सुविधाओं के लिए निरीक्षण कर रही है। स्टेशन का निरीक्षण कर रही यात्री सुविधा समिति की टीम ने शौचालय संचालक को फटकार लगाते हुए यात्रियों को रसीद देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और महिलाओं के लिए महिला शौचालय में महिला कर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समिति के सदस्यों ने स्थानीय अधिकारियों को प्लेटफॉर्म पर टूटे-फूटे स्लैब को बदलने, जहां यात्री बैठते है वहां कुर्सी व पंखे की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म एक पर लगे पानी के नल की ऊंचाई देख सदस्यों ने कहा कि इतनी ऊंचाई पर बच्चे और दिव्यांग कैसे पानी लेंगे इसलिए इसे ठीक करें। साथ ही नल के आसपास साफ-सफाई पर ध्यान दें और पीने वाले पानी की नियमित जांच करवाएं। इसमें कोताही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

इस मौके पर समिति के सदस्य अजय कुमार यादव, राम कुमार पहन, परुषराम महतो, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर के अलावे स्टेशन अधीक्षक आदि मौजूद थे।

इस तरह होगा दरभंगा जंक्शन का विकास

केंद्र सरकार की ओर से दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा करने के साथ ही इसे विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गयी है। इसका विकास आरएलडी की ओर से किया जाएगा। इसके तहत स्टेशन परिसर के दक्षिण-पश्चिम कॉर्नर पर कॉमर्शियल मॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है। इस कोइ भी भी व्यक्ति लीज पर ले सकता है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, कटहलबाड़ी साइड से शॉपिंग मॉल व रेसिडेंशियल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। जंक्शन के पूर्वी भाग में प्लेटफॉर्म नंबर छह का निर्माण होगा। यहां प्रवेश व निकासी द्वार बनने से पूर्वी भाग में रहने वालों को सुविधा होगी।

राजधानी व शताब्दी ट्रेनों का हो परिचालन

रेलवे बोर्ड कमेटी की बैठक में आए यात्री सुविधा समिति के सदस्य सुनील राम को सोमवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा। इसमें दरभंगा जंक्शन से राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन जल्द शुरू करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए जो सीढ़ी है उसकी चौड़ाई मात्र दो फीट है। इससे बाहर के ट्रेनों के आने पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने में अधिक कठिनाई होती है। इसलिए उस सीढ़ी का चौड़ीकरण अति आवश्यक है। उन्होंने साइकिल स्टैंड संचालक द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लिए जाने की भी शिकायत की।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *