दशरथ मांझी के गांव होकर चलेगी ट्रेन, दानापुर रेल मंडल को 2557, सोनपुर व समस्तीपुर मंडल को मिले 955 करोड़

दानापुर मंडल में 7 नई रेललाइन के लिए 2557 करोड़ दानापुर रेल मंडल की सात नई रेललाइनों के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है।दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम (परिचालन) आधार राज ने कहा कि इन सात नई रेल लाइनों के लिए 2557 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। अब बोधगया माउंटेन मैन दशरथ मांझी का गांव गहलौर भी रेल नेटवर्क से जुड़ेगा।

केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट में पूर्व मध्य रेलवे के विकास (नई लाइन और दोहरीकरण) के लिए 3987 करोड़ रुपयेे दिये है। इसमें से उत्तर बिहार के सोनपुर और समस्तीपुर रेल मंडल को करीब 955 करोड़ रुपये मिले है। ये राशि 13 नई रेल लाइन व छह के दोहरीकरण के लिए दिए गए हैं। सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-सुगौली वाया वैशाली (63 किमी) नई रेलखंड के निर्माण के लिए सोनपुर और समस्तीपुर रेलमंडल को सर्वाधिक 288 करोड़ रुपये दिये है।

जबकि, समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर-कटरा-ओरल-जनकपुर रोड के लिए सिर्फ एक-एक हजार रुपये दिये है। वहीं, सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली व सहरसा-फरबिसगंज के लिए 120 करोड़ दिये है।रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर सुगौली-वाल्मीकिनगर के लिए सर्वाधिक 145 करोड़ की राशि आवंटित की है। वहीं मुजफ्फरपुर -सुगौली दोहरीकरण के लिए 60 करोड़, समस्तीपुर-दरभंगा के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किये है। वहीं हाजीपुर-रामदयालु नगर स्टेशन व नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के लिए एक-एक हजार रुपये मिले है। पूर्व मध्य रेलवे को नई रेल लाइन के लिए 1268 करोड़ और दोहरीकरण प्के लिए 2719 करोड़ दिए गए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *