कभी शादी के कार्ड पर छपवाया अब धान से लिखा CBI, कहा- दारोगा भर्ती पर हो जांच

Patna: आंदोलन व जांच की मांग कोई नई बात नहीं, लेकिन कभी-कभी इसका अंदाज जुदा होता है। ऐसा ही एक मामला पटना में गुरुवार का देखने को मिला। बीते 22 दिसम्बर 2019 को बिहार में दारोगा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के उत्‍तर परीक्षा के पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग को ले उग्र आंदोलन भी हो चुका है। इसी आंदोलन के दौरान एक युवक दिलीप कुमार ने अपनी शादी के कार्ड पर सीबीआइ जांच की मांग लिख कर सुर्खियां बटोरी थी। अब लॉकडाउन में आंदोलन तो कर पहीं सकते, इसलिए उसी युवक ने धान के बिचड़े से सीबीआइ लिखकर अपनी मांग रखी है।

दारोगा भती परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन

विदित हो कि बीते 22 दिसंबर को आयोजित दारोगा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उस परीक्षा से पहले ही सोशल साइट्स पर उत्तर वायरल हो गए थे। इसके बाद 26 दिसंबर को दिलीप कुमार के नेतृत्व मे पटना में हजारों छात्रों ने पेपर लीक की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर आंदोलन किया। आगे फरवरी मे तो पटना मे काफी जबरदस्त और उग्र आंदोलन हुआ, जिससे पुलिस लाठीचार्ज हुआ और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। फिर पांच मार्च 2020 को राष्‍ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस ने पेपर लीक की सीबीआइ जांच की मांग विधानसभा और विधान परिषद में उठाए।

शादी कार्ड पर छपवा दी सीबीआइ जांच की मांग

इसी दौरान आठ मार्च को आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दिलीप कुमार की शादी थी तो उन्‍होंने अपनी शादी के कार्ड पर भी पेपर लीक की सीबीआइ जांच की मांग को छपवा दिया। यह काफी चर्चा में रहा।

अब धान के बिचड़े से खेत मेे लिखा सीबीआइ

होली के बाद मार्च में सीबीआइ जांच की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान मे पूरे बिहार के छात्र रैली करने वाले थे, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन लग गया और आंदोलन नहीं हो पाया। इस कारण अब दिलीप कुमार ने आंदोलन करने और जांच की मांग को लेकर फिर नया तरीका अपनाया है इस बार उन्‍होंने खेत में धान के बिचड़ा से सीबीआइ लिखकर जांच की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है कि कि अगर नीतीश कुमार सीबीआइ जांच नहीं करवाते हैं तो उनका बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही खेत में धान के बिचड़ा से ही नीतिश हटाओ लिखा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *