DM पूजा मैडम के घर से निकला रुपयों का भंडार, पैसा गिनते-गिनते थक गए बिहार पुलिस के अधिकारी

पूजा सिंघल जब IAS की परीक्षा पास की होंगी तो इलाके में बधाई देने वालों का जनसैलाब उमड़ा होगा. लोग अपने घरों में अपने बच्चों को पढ़ाई में पूजा जैसे बनने के लिए कहे होंगे. कुछ बच्चे स्वतः पूजा जैसे अधिकारी बनने और उनके जैसे पढ़ाई करने का आत्मनिर्णय लिए होंगे. आज जब पूजा के तमाम ठिकानों पर बिहार की विशेष आर्थिक अपराध शाखा की टीम की छापेमारी चल रही है तो IAS जैसे पद पर लहालोट होने वाले लोग क्या सोचते होंगे. मुझे नही मालूम. क्या फिर यह कहते होंगे कि पूजा जैसा ही पढ़ाई कर उनके जैसा ही ईमानदार अधिकारी बनना होगा.

इस मुल्क से IAS जैसे पद को तत्काल प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए. यह पद पैसा वसूली का मशीन बन गया है. इस पद ने देश में अभी तक कोई भी इनोवेशन वाला काम नही किया है. प्रत्येक साल लगभग हज़ार पद पर कथित तौर पर देश की सबसे प्रतिष्ठित इम्तिहान पास कर बड़ा बाबू बनते हैं. उसके बाद उगाही शुरू होती है.

आये दिन अखबारों में खबर आती है कि फलाने आईएस दंपति के यहाँ से करोड़ों की नगदी बरामद. दो दिनों से चार मशीन से नोट गिने जा रहे हैं.

नोटबन्दी कर देश से कथित तौर काला धन खत्म करने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने अपने लिए महंगी जहाज ख़रीदकर विदेशों में अय्याशी करने पहुचता है. बाहर मीडिया से ओह मॉय डॉग कहता है.

ईमानदारी बहुत बड़ी चीज है. इसका मापदंड अलग है.

यहाँ SPDO आंगनबाड़ी सेविका से पांच रुपया महीने में घुस लेता है. पासपोर्ट वेरिफिकेशन में थाना का मुंशी पांच सौ मांगते हुए कहता है कि ऊपर से आदेश है. आम आदमी सोचता है कि क्या झंझट में पड़ना है देकर चलिये.

घूसखोर DDC शाम होते ही ऑफिस में हनुमान चालीसा का पाठ करता है. एक केस की सुनवाई में लोगों के दैनिक कमाई खप जाती है. कोई नतीजा नही निकलता है.

हम तमाम IAS/IPA अधिकारियों के ट्वीट और फेसबुक पोस्ट देखते हैं. कविता के नाम रामधारी सिंह दिनकर जैसे कविता लिखने और बोलने का रंग-ढंग करते हैं.

इनके सामने/साथ बैठिए तो लगता है कि इनके जैसा ज्ञान किसी के पास है ही नही. दुनिया का सारा ज्ञान देने की जिम्मेदारी इन्ही के पास है. जबकि वे फैक्ट में इतना गलती बोलते हैं कि पूछिये मत.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *