तड़पती रही गर्भवती महिला, डॉक्टर ने नहीं किया इलाज, कहा- पहले से बुकिंग नहीं, सर्जरी नहीं होगी

PATNA:आजकल हालात ऐसे हैं कि आप मरते रहो, लेकिन हॉस्पिटल में आपकी बुकिंग पहले से जरूर होनी चाहिए। एम्स में एक डॉक्टर ने इमरजेंसी में आई गर्भवती महिला की सर्जरी करने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि महिला की पहले से बुकिंग नहीं थी। सोचिए, गर्भवती महिला तड़पती रही, और उधर डॉक्टर इलाज से मना करती रही। इतना ही नहीं गायनेकोलॉजिस्ट ने ये तक कह दिया कि वह मरीज की मौ’त पर ही ऑपरेशन कर सकती हैं। इसके बाद गर्भवती महिला के साथ जो हुआ वह वाकई दर्दनाक था।

मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण का है। यहां 8 जून को एक 28 साल की महिला किरण देवी को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। इमरजेंसी में महिला को एम्स लाया गया। कॉर्डियोलॉजिस्ट ने चेकअप करने के बाद गायनेकोलॉजिस्ट को बुलाने की बात कही। जब तक डॉक्टर आती, तब तक रात के करीब 1 बज चुके थे। डॉक्टर ने कहा कि महिला की जल्द से जल्द सर्जरी करनी होगी। लेकिन वहीं, बाद में डॉक्टर ने कहा कि एम्स में महिला की पहले से कोई बुकिंग नहीं है तो सर्जरी नहीं की जा सकती है।

डॉक्टर के इलाज से मना करने के बाद गर्भवती महिला को कार्डियक अरेस्ट आया और गर्भ में ही बच्चे की जान चली गई। महिला अब भी ICU में है। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भविष्य में किसी और मरीज के साथ हॉस्पिटल में ऐसा न हो। वहीं, बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, मैंने मरीज को 2 बजे देखा, तब तक बच्चे की मौ’त हो चुकी थी। डॉक्टर ने कहा कि- गायनेकोलॉजिस्ट झूठ बोल रही है, वह अगर भर्ती कर लेती तो बच्चा जिंदा होता। डॉक्टर ने कहा कि सुबह 5 बजे तक महिला इमरजेंसी में ही थी।

हालांकि, डॉक्टरों की जांच कमेटी देखेगी कि क्या वाकई में मरीज इमरजेंसी में थी या नहीं। अगर इमरजेंसी के बावदूज इलाज करने से मना किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, एम्स में कई दशकों से नियम है कि प्रेग्नेंसी के मामले में इमरजेंसी में सिर्फ पहले से बुकिंग वाले मरीजों को ही देखा जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *