नयी नवेली दुल्हन को लेकर बिहार के जमुई में लोक सभा चुनाव में वोट करने पहुंचा लड़का, कहा- लोक तंत्र जिंदाबाद

दूल्हे का हाथ थाम वोट डालने पहुंची दुल्हन:दादी को गोद में उठाकर पोलिंग बूथ पहुंचा पोता, साइकिल पर मंत्री-रिक्शे पर कैंडिडेट; तस्वीरों में मतदान

बिहार में लोकसभा के पहले चरण की चार सीटों के लिए वोट डाले गए। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान‎ कराने को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों‎ को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया।

ससुराल की चौखट पर कदम रखने से पूर्व नवदंपती ने पहला कदम मतदान केंद्र पर रखा। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधान सभा शेखपुरा के मतदान केंद्र संख्या 66 पर एक नवविवाहिता सुष्मिता कुमारी ने शादी के मंडप से निकलकर सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

सुष्मिता ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना हम सब का कर्तव्य है इसलिए शादी के बाद पहला काम बूथ पर मतदान करने के रूप में किया।

शुक्रवार की सुबह दक्षिण-पश्चिम हवा की गुलाबी ठंड के बीच जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधान सभा के 282 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। शुरुआती घंटे के मतदान में कई केंद्रों पर अलग-अलग माहौल देखा गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *