अभी-अभी : देश भर में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन, पीएम मोदी की इमरजेंसी बैठक खत्म

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना को लेकर पीएम मोदी की आवास पर आयोजित इमरजेंसी बैठक खत्म हो चुका है। लगभग तीन से चार घंटे तक प्रधानमंत्री ने सभी विभागों की साथ बैठक की है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पीएम मोदी ने वैक्शिनेशन पर जोर देने को कहा है। हास्पिटलों को सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में लाकडाउन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 22 दिसंबर और 26 नवंबर को कोरोना के हालात की समीक्षा कर चुके हैं। दोनों ही मीटिंग में PM ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया था। उन्होंने दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिए थे।

22 दिसंबर: दवा-ऑक्सीजन का स्टॉक मेंटेन करने को कहा

PM मोदी ने 22 दिसंबर को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अफसरों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की थी। करीब एक घंटे चली इस मीटिंग में हेल्थ मिनिस्ट्री समेत कई विभागों के अफसर शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने हालात की जानकारी लेने के साथ सरकार की तैयारियों का जायजा लिया था। PM ने अफसरों को दवाई और ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे। साथ ही टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाकर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने पर भी जोर दिया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *