इंजीनियर से मिले 67 लाख, दर्जनों जमीन के दस्तावेज, बोले- वर्क कल्चर ही ऐसा, घूस न लेंगे तो भी मरेंगे

दरभंगा के सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर के घर और गाड़ी से सिर्फ नोटों की गड‍्डियां ही नहीं निकली। बल्कि एक नेक सलाह और समाज की पूरी सच्चाई को बेपर्द करती एक कराह भी सामने आ गई। हम लोग एक इंजीनियर के पास लाखों कैश मिलने से खुश हैं और इंजीनियर कह रहा है, यह तो सिस्टम का दस्तूर है।

अगर सिस्टम से दूर रह कर काम करेंगे तो भी पब्लिक और सिस्टम आपको जीने नहीं देगा। और अगर सिस्टम में आपको नापसंद करनेवाला कोई आ गया तो फिर वही होगा जो मेरे साथ हो गया। यह सिस्टम मेरा बनाया हुआ तो है नहीं। नीचे से लेकर सब इसमें शामिल हैं, कोई कुछ नहीं कर सकता। वर्क कल्चर ही ऐसा है। वर्क कल्चर सुधर जायेगा तो सबकुछ खुद ब खुद दुरुस्त हो जायेगा। हालांकि इस मामले में सूचना यही है कि इंजीनियर के घर से 49 लाख कैश मिले हैं। कैश किचेन के जरूरी आटा, चावल के डिब्बों से निकले हैं।

आपको बताते चलें कि पुलिस ने ग्रामीण निर्माण विभाग, दरभंगा संभाग में पदस्थ अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के लहेरियासराय बरहेटा रोड के फ्लैट से 49 लाख रुपये नकद भी बरामद किया है। रुपये के बंडलों को किराने के डिब्बे में छिपाकर अलमारी में रखा गया था। इसके अलावा अलमीरा की तिजोरी से 20 से ज्यादा जमीन के कागजात भी जब्त किये गये हैं। एयरपोर्ट और हाईवे के किनारे की जमीन को लेकर इंजीनियर परेशान हैं। जमीन किराये पर दी जा सकती है। एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने कहा कि अब तक वाहन से जब्त किये गये 18 लाख सहित 67 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं। पटना के वेटरनरी कॉलेज व जगदेव पथ स्थित फ्लैट व खगड़िया के अल्लाई स्थित पुश्तैनी मकान से कोई नकदी या अन्य संपत्ति नहीं मिली।


कार व किराना पेटी से भारी नकदी मिलने के बाद पुलिस ने जब अधीक्षण अभियंता से बरामद धन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने इसके लिये कार्य संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया। इंजीनियर ने एएसपी सैयद इमरान मसूद से कहा- फिलहाल तो हालात खराब हैं, इसमें पैसे भी लेने पड़ रहे हैं। प्रखंड स्तर पर पदस्थापित इंजीनियर से लेकर पटना तक जो पैसा नहीं ले रहा है और नहीं लेता है, क्या वह अपना काम शांति से कर पा रहा है?


इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली चेक पोस्ट पर शनिवार को वाहन जांच के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के वाहन से 18 लाख रुपये बरामद किये गये थे। गुप्त सूचना के आधार पर फकुली चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कराई जा रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो से करीब 18 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। स्कॉर्पियो दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की थी। (Input : www.bihar.express, Live Bihar)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *