शोले में धर्मेंद्र ने असली बंदूक से चला दी थी गोली, बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने ऑल टाइम हिट मूवी शोले को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि फिल्म में धर्मेंद ने एक सीन में असली बंदूक का इस्तेमाल किया था। यही नहीं धर्मेंद की बंदूक से चली गोली उनके कान के करीब से निकल गई थी। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के गुरुवार के एपिसोड में इस मजेदार किस्से का खुलासा किया। हाल ही में अपने 45 साल पूरे करने वाली फिल्म शोले को हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्मों में गिना जाता है। दरअसल केबीसी के प्रतिभागी प्रीत मोहन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया था कि उन्हें शोले फिल्म काफी पसंद है। इस पर अमिताभ ने मूवी से जुड़ी यह दिलचस्प बात शेयर की।

सीआरपीएफ के डीआईजी प्रीत मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें फिल्म के क्लाइमेक्स को देखकर यह लगता है कि जय यानी अमिताभ बच्चन की जान बचाने के लिए वीरू (धर्मेंद्र) को और ज्यादा हथियार रखने चाहिए थे। इस पर फिल्म की शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘हम जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो धर्म जी नीचे थे और मैं पहाड़ी के ऊपर था। धर्मेंद ने सीना खोला और गोलियां भरने लगे। उन्होंने कई बार ऐसा किया, लेकिन असफल रहे। वह काफी परेशान हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कारतूस लिया और उसे बंदूक में डाल दिया। उसमें असली गोलियां थीं। वह सही शॉट न दे पाने से काफी परेशान थे और उन्होंने फायर कर दिया। मैंने एक आवाज महसूस की। दरअसल मैं पहाड़ी पर खड़ा था और गोली मेरे कान के करीन से निकल गई।’

अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शूटिंग का किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं बच गया था। ऐसे कई रोचक किस्से उस फिल्म के लिए रहे हैं। उन्होंने कहा कि शोले एक स्पेशल मूवी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की रियल वाइफ जया बच्चन भी थीं। इसके अलावा धर्मेंद्र की रियल वाइफ हेमा मालिनी भी फिल्म में थीं। वह धर्मेंद्र की प्रेमिका के रोल में नजर आई थीं। फिल्म में दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार ठाकुर के रोल में थे, जबकि अमजद खान ने गब्बर की भूमिका अदा की थी। फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था।

बता दें कि इसी साल अगस्त में रमेश सिप्पी ने बताया था कि इस मूवी में संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र सभी ने गब्बर का रोल प्ले करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने बताया था कि ये तीनों ही अभिनेता अपनी हीरो वाली इमेज छोड़कर गब्बर बनना चाहते थे, लेकिन मैंने इसके लिए अमजद खान को चुना। यही नहीं अमजद से भी पहले वह डैनी को लेकर चाहते थे, लेकिन उनके व्यस्त होने के चलते फिर अमजद खान को ही मौका मिला। इस रोल में वह काफी पसंद किए गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *