मछली खाने वालों के लिए खुशखबरी, लॉकडाउन में घर बैठे खरीदें ताजी मछलियां, एप्प के जरिए करें आर्डर

एप के माध्यम से ऑर्डर बुक करने के बाद विक्रेताओं को आइस बॉक्स में मछली रख पहुंचाना पड़ेगा

राज्य में लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने लोगों को घर बैठे ताजी मछलियां मुहैया कराने की व्यवस्था की है। पशुपालन विभाग के अधीन मत्स्य निदेशालय ने इसके लिए एक मोबाइल एप बनाया है। पटना समेत सभी जिलों में इन मछलियों की बिक्री की व्यवस्था की गई है। इस एप के माध्यम से खरीदने वालों को अपना पंजीकरण करना होगा। एप से अब तक 94 विक्रेता भी जुड़ चुके हैं।

इनमें पटना शहर के सात विक्रेता हैं। पंजीकरण के बाद खरीदने वालों को अपने नजदीकी विक्रेता से आप संपर्क करके रोहू, कतला आदि विभिन्न प्रजातियों की ताजी मछलियां मंगाने का आर्डर देना है। सरकार ने विक्रेताओं को कहा है कि एप के माध्यम से ऑर्डर बुक करने के बाद उन्हें ताजी मछलियां आइस बॉक्स के माध्यम से ही घरों तक पहुंचाना है। इस एप /फऊडा अऌऊ इकऌअफ /रको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करना होगा।

यह है वर्तमान समस्या : अभी चंद विक्रेता ही इस व्यवस्था से जुड़े हैं। सुबह में तय अवधि के लिए ही दुकानें खुलती हैं। कम ऑर्डर के कारण कम मात्रा में मछलियां घर तक पहुंचाने में दिक्कत है। भट्टाचार्य रोड के मछली विक्रेता विजय कुमार के मुताबिक होम डिलीवरी का उनके पास साधन नहीं है। पास नहीं मिला है। रास्ते में पुलिस तंग करती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *