पटना में महिलाओं को बस से लेकर पार्क तक की दी जा रही फ्री सर्विस

Patna: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर रविवार को बिहार के कई विभागों ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क व्यवस्था करने का ऐलान किया है.

परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने घोषणा करते हुए बताया कि आज पटना से चलने वाले सभी सिटी बसों में महिलाओं को कोई किराया नहीं लगेगा. आज के दिन कोई भी महिला कहीं भी फ्री में यात्रा कर सकेंगी. संजय अग्रवाल ने बताया कि पटना के लगभग सभी रूटों में 130 से ज्यादा बसें चलती हैं जिनमें 50% महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें हैं. सभी महिलाओं को आज नि:शुल्क यात्रा कराया जाएगा.

महिला दिवस के अवसर पर वन्य एवं पर्यावरण विभाग ने भी बड़ी घोषणा की है. वन एवं पर्यावरण विभाग ने पटना के सभी पार्कों और पटना जू में प्रवेश नि:शुल्क कर दिया है. पटना में सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पार्कों और जो में महिलाओं की इंट्री होगी उस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. महिलाओं के लिए जू में व्यवस्था करते हुए अलग से गेट बनाया गया है.

महिला दिवस पर आज रेलवे ने भी महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. पटना का गुलजारबाग रेलवे स्टेशन आज महिलाओं के हवाले कर दिया गया है. स्टेशन पर टिकट काटने, टिकट जांचने से लेकर ट्रेन चलाने तक सभी काम आज महिलाओं को सौंपा गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *