JEE-NEET के परीक्षार्थियों को मुफ्त ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देगी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार

[ad_1]

ओडिशा के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य भी नीट और जेईई 2020 के स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए आगे आ गया है. अब यहां भी जरूरतंद स्टूडेंट्स को सेंटर तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं यह सुविधा एकदम मुफ्त होगी. इसके अंतर्गत कैंडिडेट्स को उनके घर से एग्जाम सेंटर और एग्जाम सेंटर से वापस उनके घर छोड़ने का इंतजाम किया जाएगा.

इस बाबत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी डीएम को निर्देश दिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टरों को परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या के आधार पर जरूरत के हिसाब से बस, मिनी बस, जीप वगैरह की व्यवस्था करने को कहा गया है.

कलेक्टरों को इसके लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने और आरटीओ तथा डीटीओ से कोऑडिर्नेट करने को भी कहा गया है ताकि परीक्षा वाले दिनों पर किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

लॉकडाउन के कारण नहीं चल रही हैं बसें

दरअसल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से बस सेवा अभी शुरू नहीं हो पायी है. इस कारण बस ऑपरेटरों से तुरंत बसों का अरेंजमेंट करने के लिए कहा गया है. यही नहीं परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक पैरेंट को भी ट्रैवल करने की परमीशन होगी, यही नहीं इसके लिए स्टूडेंट्स से किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है. जो भी खर्च आएगा, उसे राज्य उठाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 13,500 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे. जिसके लिए प्रदेश में पांच केन्द्र बनाए गए हैं. इसके पहले ऐसी ही सुविधा ओडिशा ने भी शुरू की है जहां स्टूडेंट्स को ट्रांसपोर्ट के अलावा एकोमडेशन की भी सुविधा मिलेगी.

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *