गांधी सेतु का पूर्वी लेन आज से हुआ बंद, एक ही रास्ते से आएंगी पटना और हाजीपुर की तरफ से गाड़ियां

महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन के बंद होने पर उत्पन्न यातायात की समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान स्थितियों पर विचार-विमर्श के साथ गांधी सेतु पर यातायात सुचारू रखने के उपायों का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी, एसडीपीओ राधव दयाल, डीटीओ, यातायात और गंगाब्रिज थाने के प्रभारी, एनएचएआइ, गांधी सेतु निर्माण कंपनी और विभिन्न वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बताया गया कि जेपी सेतु और राजेंद्र सेतु पर बालू ट्रकों की आवाजाही बंद होने से गांधी सेतु पर वाहनों का लोड बढ़ेगा। इसके साथ ही पूर्वी लेन बंद होने से यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में यातायात को सुचारू बनाए रखने में कार्ययोजना बनाना जरूरी होगा। बैठक में वाहन एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने पश्चिमी लेन से केवल खाली ट्रकों के आवागमन कराने की आवश्यकता बताई।

एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गांधी सेतु पूर्वी लेन बंद होने से रामाशीष चौक और शहर में भी जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ ही कुछ दिनों में रामाशीष चौक पर निर्माणाधीन पुल का काम शुरू होने से यहां आवागमन प्रभावित हो सकता है। बैठक में इन सभी बिदुओं पर विचार के बाद डीएम ने इस संबंध में वृहद प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की जानकारी दी। डीएम ने गांधी सेतु और रामाशीष चौक पर सुचारू यातायात के लिए यातायात एवं पुलिस पदाधिकारियों कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *