बिहार में जबरदस्त गर्मी, मौसम विभाग ने लू को लेकर 21 अप्रैल तक अलर्ट किया जारी

पटना 17 अप्रैल 2023 : बिहार में जबरदस्त गर्मी पड़ने लगी है. पटना सहित पूरे बिहार में जिला प्रशासन द्वारा स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इंद्र से कहा जाए तो मॉर्निंग पढ़ाई शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 20 अप्रैल तक लू कुल इकोलोक सावधान रहें. इस दौरान संभव हो तो घर से बाहर ना निकले. अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. अब खबर विस्तार से…

पटना समेत प्रदेशभर में पछुआ के प्रवाह के बीच भारी गर्मी की स्थिति बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 25 जिलों में लू की स्थिति रह सकती है। हालांकि 21 अप्रैल से आंशिक राहत के आसार बन रहे हैं। 20 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख सकता है।

उससे पहले भारी गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। रविवार को पटना, भागलपुर के सबौर और सुपौल में (हीट वेव) लू का असर देखने को मिला। इन शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री ऊपर रहा। मौसमविदों के अनुसार पछुआ हवा की मजबूत स्थिति और आर्द्रता में कमी आने के कारण लू जैसे हालात बने हैं। इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए अगले चार दिनों तक प्रदेश में लू का प्रभाव बने होने का अनुमान है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री अधिक रहेगी। प्रदेश के दक्षिणी भागों में गर्मी का विशेष असर देखने को मिलेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *