बिहार के पूर्व सांसद गौरीशंकर राजहंस का हुआ निधन, सुल्तानगंज में पसरा मातम, CM ने जताया शोक

पूर्व सांसद डॉक्टर गौरीशंकर राजहंस नहीं रहे, कई देशों में निभाई राजदूत की जिम्मेदारी, राज्यपाल-सीएम ने जताया शोक :

सुल्तानगंज के गौरव पूर्व सांसद डॉक्टर गौरीशंकर राजहंस का सोमवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। पूर्व भारतीय राजदूत, वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, लेखक भी रहे 84 वर्षीय राजहंस के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर और रेणु देवी समेत तमाम लोगों ने शोक जताया है।

राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि डॉ. राजहंस बिहार के झंझारपुर से सांसद रहे और उन्होंने लाओस और कम्बोडिया में भारत के राजदूत के रूप में उत्कृष्ट सेवा दी। वह हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार एवं लेखक थे। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि डॉ. गौरीशंकर राजहंस हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार, स्तम्भकार एवं लेखक भी थे। डॉ. राजहंस का निधन अत्यंत दुखद है। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि डॉ. राजहंस के निधन से राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही साहित्यिक एवं पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। कांग्रेस नेता हरखू झा ने भी इनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *