अभी-अभी : एक्शन में तेजश्वी, मधुबनी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी से निकाल

पूर्व विधायक गुलाब यादव को आरजेडी ने 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित। विधान परिषद चुनाव में पार्टी का सहयोग नही करने और पार्टी गतिविधि के खिलाफ काम करने को लेकर हुई कार्रवाई। मधुबनी से MLC चुनाव के लिए आरजेडी ने मेराज आलम को किया है आगे, लेकिन गुलाब यादव भी लड़ने की तैयारी में हैं।

गौरतलब है कि एमएलसी चुनाव में राजद की ओर से मेराज आलम को मधुबनी से प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज पूर्व विधायक गुलाब यादव ने बगावती तेवर अपनाया था। उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी। गुलाब यादव के बगावती तेवर को देखते हुए पार्टी ने उन्हें शॉ कोज नोटिस भेजा था।

तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी। और आज राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक के गुलाब यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है। गुलाब यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है और उन्हें नेतृत्व ने 6 साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *