पेड़ कटने के विरोध पटरी पर सो गए लोग, हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन ठप

हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप, ये है वजह

यही नहीं रेलवे ने पेड़ की डालियां भी काट दी थीं, जिसका पता चलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर पहुंच जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और रेलवे लाइन पर सो गए. इससे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस वट वृक्ष को वे लोग सदियों से मां भवानी के रूप में पूजते आ रहे हैं. लेकिन रेलवे द्वारा मनमानी की जा रही है और पेड़ को काटे जाने की योजना बनाई गई है.

यही वजह है कि ग्रामीण किसी भी हाल में इस पेड़ को नहीं काटने देना चाहते हैं. वहीं, ग्रामीणों के हंगामे के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. कई ट्रेनें जहां- तहां रास्ते में खड़ी हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *