मंदी पर बोले हीरो के चेयरमैन, कहा- ‘देखा है पहली बार, 55 सालों में इतना बुरा हाल’

पंकज मुंजाल. हीरो साइकिल के चेयरमैन. कल हीरो की साइकिल की लॉन्चिंग कर रहे थे. बिजली से चलने वाली साइकिल. एक फुल चार्ज पर 80 किलोमीटर चलेगी.और इसी मौके पर देश में मंदी और जीडीपी के आंकड़ों पर बोल गए.आज तक ने खबर प्रकाशित की है कि पंकज मुंजाल ने कहा कि अपने जीवन में उन्होंने इस तरह की मंदी नहीं देखी. उन्होंने कहा,मैंने अपने जीवन में ग्रोथ रेट का गिरना देखा है लेकिन ग्रोथ रेट का सिकुड़ना 55 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ.”

उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीण और शहरी बाजार में खरीद करने की क्षमता घट गई है. लोग बचत करना चाहते हैं, शोरूम नहीं जाना चाहते. हो सकता है वह एक डर है और वह एक डेढ़ साल से हमें दिख रहा है, जिसे दूर करने की जरूरत है.

मुंजाल के पहले टाटा और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों ने भी मंदी को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की थी. मारुति के दो ऑटोमोबाइल प्लांट बंद हो चुके हैं. अशोक लेलैंड ने भी अपनी फैक्टरियों में बंदी के दिन बढ़ा दिए हैं.

जीडीपी के आंकड़ों को लेकर सरकार की आलोचना होती रही है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी भी एक चिंता का बड़ा विषय है. इस बारे में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिलेनियल ओला-ऊबर जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए गाड़ियों की बिक्री रुक गयी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *